कालका मेल की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत, धनबाद हावड़ा रेल खंड ग्रामीणों ने किया जाम

धनबाद : कालका मेल की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गयी. तीनों बच्चे एक ही जगह के रहने वाले हैं. घटना के बाद उग्र भीड़ ने धनबाद हावड़ा रेल खंड को जाम कर दिया. घटना निरसा के थापरनगर और मुगमा स्टेशन के बीच घटी है. घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 12:44 PM

धनबाद : कालका मेल की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गयी. तीनों बच्चे एक ही जगह के रहने वाले हैं. घटना के बाद उग्र भीड़ ने धनबाद हावड़ा रेल खंड को जाम कर दिया. घटना निरसा के थापरनगर और मुगमा स्टेशन के बीच घटी है. घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गयी है.