स्टेशन में अलग-अलग स्थानों पर हुईं तीन मौतें

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. जीआरपी ने तीनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. एक मृतक के परिचित लाश को अपने साथ ले गये. इलाहाबाद के बुजुर्ग की मौत : इलाहाबाद जिले के भुडवाडा निवासी रवि रविदास (63) की मौत साधारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:14 AM
धनबाद: धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. जीआरपी ने तीनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. एक मृतक के परिचित लाश को अपने साथ ले गये.
इलाहाबाद के बुजुर्ग की मौत : इलाहाबाद जिले के भुडवाडा निवासी रवि रविदास (63) की मौत साधारण घर के बाहर हो गयी. वह जीतपुर सेल कोलियरी में काम करते थे. दो दिन पहले ही अपने एरियर के फॉर्म भरने के लिए आये हुए थे. शुक्रवार धनबाद स्टेशन पहुंचे और टिकट लेने के बाद सुबह बाहर बैठे हुए थे और इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
एलप्पी एक्सप्रेस में मिला शव : शुक्रवार को डाउन एलेप्पी एक्सप्रेस की साधारण बोगी से एक युवक का शव बरामद किया गया. जीआरपी को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल गयी और शव को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि मौत एक दो दिन पहले हुई होगी. दूसरी ओर साउथ साइड स्टेशन के टिकट काउंटर के पास 50 वर्षीय एक भिखारी की मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.