रेलवे इंजीनियर के खाते से 45 हजार की निकासी

धनबाद : रेलवे इंजीनियर आरके. सिंह के खाते से मंगलवार को 45 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. आरके सिंह रेलवे के कैरेज एंड वैगेन विभाग में इंजीनियर है. बताया की उन्हें मंगलवार की दोपहर एक फोन आया, व्यक्ति ने अपने को यूनियन बैंक का मैनेजर बताया. उसने कार्ड का नंबर और पिन कोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 9:13 AM
धनबाद : रेलवे इंजीनियर आरके. सिंह के खाते से मंगलवार को 45 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. आरके सिंह रेलवे के कैरेज एंड वैगेन विभाग में इंजीनियर है. बताया की उन्हें मंगलवार की दोपहर एक फोन आया, व्यक्ति ने अपने को यूनियन बैंक का मैनेजर बताया. उसने कार्ड का नंबर और पिन कोर्ड मांगा, मैंने उसे सारी जानकारी दी. इसके थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर लगातार पांच बार रुपये निकलने का मैसेज आया जो कुल 45 हजार रुपये था. आरके. सिंह ने बताया की मेरा खाता बोकारो के बैंक का है इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दे दी गयी है और खाते को बंद करा दिया गया है. हालांकि इसकी शिकायत अभी थाना में नहीं की है.