-दो कंपनियों ने किया दस छात्रों का चयन
-दो कंपनियों ने किया दस छात्रों का चयन आइआइटी आइएसएम का कैंपस रिजल्ट वरीय संवाददाता, धनबाद. आइआइटी आइएसएम में हुए कैंपस सलेक्शन में पीडब्ल्यूसी व फोर्टीच्यूड इन दो कंपनियों ने रिजल्ट जारी कर दिया है. पीडब्ल्यूसी ने विभिन्न ब्रांच के बी टेक व डुएल डिग्री से कुल सात स्टूडेंट्स का चयन किया है जिसमें तीन […]
-दो कंपनियों ने किया दस छात्रों का चयन आइआइटी आइएसएम का कैंपस रिजल्ट वरीय संवाददाता, धनबाद. आइआइटी आइएसएम में हुए कैंपस सलेक्शन में पीडब्ल्यूसी व फोर्टीच्यूड इन दो कंपनियों ने रिजल्ट जारी कर दिया है. पीडब्ल्यूसी ने विभिन्न ब्रांच के बी टेक व डुएल डिग्री से कुल सात स्टूडेंट्स का चयन किया है जिसमें तीन इंटर्नशिप के लिए चयनित हुए है. चयनित स्टूडेंट्स में दो बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग, एक बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, एक डुएल डिग्री पेट्रोलियम से जबकि तीन बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग को इंटर्नशिप के लिए चुना गया है. वहीं फोर्टीच्यूड में एक बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एक बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, एक डुएल डिग्री मिनरल इंजीनियरिंग से चयनित हुए हैं. यह जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर एआर दीक्षित ने दी. आज दो कंपनियों का रिजल्ट : प्लेसमेंट ऑफिसर दीक्षित ने बताया कि वाल्वो एचआर कॉमर्शियल तथा ड्रुम टेक्नोलॉजीज का रिजल्ट मंगलवार को आने की संभावना है.
