अनुबंध पर बहाल होंगे 20 इंजीनियर व 85 ऑपरेटर

धनबाद : पंचायतीराज विभाग में अनुबंध पर 29 अभियंता व 85 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होगी. प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जायेगी. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने सोमवार को बताया कि सभी प्रखंडों में दो-दो अभियंता एवं तीन पंचायत पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखे जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:30 AM

धनबाद : पंचायतीराज विभाग में अनुबंध पर 29 अभियंता व 85 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होगी. प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जायेगी. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने सोमवार को बताया कि सभी प्रखंडों में दो-दो अभियंता एवं तीन पंचायत पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखे जायेंगे. अभियंता को 17 हजार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. हर एक साल पर उनके मानदेय में

पांच फीसदी की बढ़ोतरी होगी. 105 पदों के लिए 725 आवेदन मिले हैं. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम इस पर निर्णय लेगी. उपायुक्त चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध पत्र देंगे.

अनुकंपा पर सात की नियुक्ति को हरी झंडी : उपायुक्त ए डोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक में सात लोगों को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी. 16 मामले लंबित रहे, दो अावेदन रद्द कर दिये गये. बैठक में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.