गोधर में बौरायी स्कॉर्पियो ने महिला काे धक्का मारा

तीन दुकान क्षतिग्रस्त, नशे में थे स्कॉर्पियोें में सवार लोग... केंदुआ : गोधर मोड़ के पास मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे एक बौरायी स्कार्पियो ने तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 6:22 AM

तीन दुकान क्षतिग्रस्त, नशे में थे स्कॉर्पियोें में सवार लोग

केंदुआ : गोधर मोड़ के पास मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे एक बौरायी स्कार्पियो ने तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से उसे बोकारो रेफर कर दिया गया.
लोगों ने बताया कि स्कार्पियो में चालक के साथ एक व्यक्ति सवार था. दोनों शराब के नशे में थे. स्कार्पियो कुसुंडा स्टेशन की ओर से आ रही थी. घायल महिला रीता देवी (28) ने सोमवार को ही यहां दुकान लगाना शुरू किया था. केंदुआडीह पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है.