सिटी पेट्रोलिंग के बावजूद अपराधियों पर नकेल नहीं

धनबाद : शहर में सिटी पेट्रोलिंग शुरू होने के बावजूद अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. तीन सफारी वाहनों से सिटी पेट्रोलिंग शुरू की गयी है. पिछले महीने ही एसएसपी सुरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर इसे शुरू किया था. फिर भी शहर में बाइकर्स महिला के गले से चेन झपटकर भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:24 AM

धनबाद : शहर में सिटी पेट्रोलिंग शुरू होने के बावजूद अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. तीन सफारी वाहनों से सिटी पेट्रोलिंग शुरू की गयी है. पिछले महीने ही एसएसपी सुरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखा कर इसे शुरू किया था. फिर भी शहर में बाइकर्स महिला के गले से चेन झपटकर भाग निकलते हैं और सिटी पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच भी नहीं पाती है.

शहर में मौके पर पहुंचने या अपराधियों का पीछा करने में नयी व्यवस्था विफल साबित हो रही है. सिटी पेट्रोलिंग सरायढेला, धनबाद, बैंक मोड़ व धनसार थाना क्षेत्र में होती है. इसके अलावा थाना का गश्ती दल और बीट पुलिस भी है.

माैके पर नहीं पहुंची सिटी पेट्रोलिंग गाड़ी
12 अप्रैल : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर शाम को पीएमसीएच में हंगामा. रात को डीसी आवास का घेराव और फिर रांगाटांड़ से यात्रियों को उतार बस का अपहरण कर वासेपुर ले जाया गया.
15 अप्रैल : बेकारबांध के समीप दिनदहाड़े एक महिला से बाइकर्स चेन झपट कर चलते बने.
13 अप्रैल : कोयलानगर सांई मंदिर के समीप से महिला के गले से चेन झपट कर अपराधी फरार.
धनबाद. देह व्यापार मामले में धनबाद पुलिस ने रविवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गोल्फ ग्राउंड के समीप स्थित एक मकान में दोबारा छापेमारी की.
यहां से एक बच्चे (10 वर्ष) के साथ एक महिला को हिरासत में लिया. उससे रात भर पूछताछ की गयी. वहीं बच्चे ने भी पुलिस को कई जानकारी दी. उसकी सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार के अड्डों को चिह्नित किया है. वहीं हिरासत में ली गयी महिला को साक्ष्य के अभाव में सोमवार को छोड़ दिया.