बदले जायेंगे थानेदार
धनबाद: जिले के दर्जन भर थानेदार बदले जायेंगे. जिला मुख्यालय ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा थानेदारों के काम की समीक्षा कर रहे हैं. मॉनिटरिंग की जा रही है. एसएसपी ने अवैध कारोबार और अपराध रोकने में विफल रहने वाले कई थानेदारों को चेतावनी भी दी है. एफआइआर […]
धनबाद: जिले के दर्जन भर थानेदार बदले जायेंगे. जिला मुख्यालय ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा थानेदारों के काम की समीक्षा कर रहे हैं. मॉनिटरिंग की जा रही है. एसएसपी ने अवैध कारोबार और अपराध रोकने में विफल रहने वाले कई थानेदारों को चेतावनी भी दी है. एफआइआर दर्ज करने में कोताही व अभियुक्त के परिजनों को परेशान करनेवाले कई थानेदार निशाने पर हैं. श्री झा सप्ताह में छह दिन पुलिस कायार्लय में पब्लिक से मिल रहे हैं. तबादले में प्रमुख रूप से पदस्थापना कार्यकाल का भी ख्याल रखा जायेगा. कई थानेदारों का कार्यकाल दो वर्ष पूरा हो गया है.
लगातार की जा रही है छापामारी : अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कप्तान का एसओजी स्पेशल अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर रहा है.
एक माह में 10 हजार टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. दर्जन भर से अधिक केस दर्ज किये गये हैं. एक ही थाना क्षेत्र में कई बार अवैध कोयले की बरामदगी हुई है. गांजा भी बरामद किया गया है.
ये थानेदार होंगे इधर से उधर : टुंडी, बाघमारा, गलफरबाड़ी, तोपचांची, गोशाला, महुदा, पाथरडीह समेत आधा दर्जन से अधिक थानेदार का पदस्थापना कार्यकाल दो साल हो गया है. जीटी रोड के तीन थानेदार, बाघमारा अनुमंडल को दो, सिंदरी अनुमंडल के तीन, व विधि-व्यवस्था अनुमंडल के दो-तीन थानेदारों का तबादला हो सकता है.
इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की कमी : तबादला में इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की कमी आड़े आ सकती है. जिला में इंस्पेक्टर स्तर से पांच पोस्ट खाली हैं. जीटी व सिंदरी पुलिस अनुमंडल के दो इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है.
