Dhanbad News : मोबाइल दुकान से हजारों की सामग्री की चोरी, दो गिरफ्तार

Dhanbad News : मोबाइल दुकान से हजारों की सामग्री की चोरी, दो गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 16, 2026 6:19 PM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा बरारी मोड़ में गुरुवार की रात चोरों ने नसीम अंसारी की मोबाइल दुकान में घुसकर लगभग 50 हजार रुपए की मोबाइल सामग्री चोरी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत शुक्रवार को थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता से मिलकर की. सूचना के बाद थाना प्रभारी ने अनिकेत सरकार व सदानंद हाड़ी को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर चोरी की सामग्री भी बरामद कर ली. मालूम हो कि बूढ़ीबांध निवासी मो नसीम अंसारी की बरारी मोड़ पर मोबाइल की दुकान है, जहां वह मोबाइल की खरीद, बिक्री व मरम्मत करता है. रोजाना की तरह नसीम रात में अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. इस दौरान चोरों ने दुकान का एसबेस्टस व छत तोड़कर दुकान में प्रवेश किया. उसके बाद दुकान में रखे कई नये मोबाइल व अन्य सामान लेकर भाग गये. शुक्रवार सुबह दुकानदार को घटना की जानकारी मिली. उसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को घटना जांच करने के दौरान पता चला कि पकड़े गये दोनों चोर रात में कई बार दुकान के आसपास घूमते देखे गये थे. उसके आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. कड़ाई के साथ पूछताछ पर दोनों ने मामले में संलिप्तता स्वीकार की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है