Dhanbad News: मजदूरों की समस्याओं को ले पूर्व विधायक ने की जीएम से वार्ता

Dhanbad News: एक माह में कार्य नहीं हुआ तो जश्रसं करेगा आंदोलन : संजीव सिंह

By UMESH SINGH | January 16, 2026 9:11 PM

Dhanbad News: प्रतिनिधि, लोदना. झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर जीएम एके सिन्हा से वार्ता की. पूर्व विधायक ने जीएम से कहा कि एनटीएसटी 6 व 9 नंबर साइडिंग के 256 मजदूरों का 2007 से लेकर 2017 तक का पीएफ का पैसा ट्रांसपोर्टर कंपनी नहीं जमा किया है. उन कंपनियों को कोयला भवन से ब्लैक लिस्टेड कर अर्नेस्ट मनी को मजदूरों के पीएफ में जमा किया जाये. देव प्रभा कंपनी ने 2023, 2024, 2025 का पीएफ का पैसा जमा नहीं किया है, उसे जमा कराया जाये. साइडिंग के मजदूरों को वेतन पर्ची, आई कार्ड तथा हेल्थ कार्ड एक महीने के अंदर निर्गत किया जाये. मृत मजदूरों के आश्रितों को आई कार्ड तथा पीएफ नंबर निर्गत किया जाये. पूर्व विधायक ने कहा कि यदि कार्य एक माह में पूरा नहीं हुआ, तो जनता श्रमिक संघ आंदोलन को बाध्य होगा. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया. वार्ता में महाप्रबंधक एके सिन्हा, एपीएम दिलीप कुमार सिंह, पीओ संजीव कुमार कश्यप, वित्त पदाधिकारी पासवान, जबकि संघ की ओर से श्रमिक संघ के संतोष सिंह, मुंद्रिका पासवान, शैलेंद्र उर्फ छोटू, संजय यादव, आलोक कुमार, रविकांत पासवान, रामाधार सिंह, गोपाल चौधरी, मोहन पांडेय, अजय पासवान एवं आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे. वही वार्ता के बाद पूर्व विधायक सहित बीसीसीएल के महाप्रबंधक ने घनुडीह व क़ुजामा क्षेत्र के उत्खनन क्षेत्र का दौरा कर वहां रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है