Dhanbad News : चिरकुंडा नप के सभी वार्डों व अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Dhanbad News : चिरकुंडा नप के सभी वार्डों व अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 16, 2026 6:55 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक तालडांगा कॉलोनी स्थित सुरेश चंद्र झा के आवासीय कार्यालय में अध्यक्ष शशिभूषण नाथ तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए चिरकुंडा नप के सभी 21 वार्ड व अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी देगी. बैठक में मनरेगा के नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की गयी. श्री झा ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना पूरी तरह से गलत निर्णय है. कहा कि पार्टी पूरे देश में मनरेगा को बचाने को लेकर संघर्ष कर रही है, क्योंकि मनरेगा सिर्फ सरकारी योजना ही नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण परिवार के लिए काम करने का संवैधानिक अधिकार की गारंटी है. पार्टी ने निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए तैयारी शुरू कर दी है. चिरकुंडा नप क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. मौके पर पर्यवेक्षक वकील बाउरी, नागेंद्र कुमार सिंह, जियाउल हुसैन, निशिकांत मिश्रा, मंतोष यादव, नकुल मोदी, महादेव मिश्र, उदय झा, विनय सिंह, विवेकानंद झा, लालबाबू सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बावन बाउरी, सहदेव यादव, शंकर गुप्ता, रामजी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है