रतनजी रोड में सज रहा श्याम बाबा का दरबार

18 को होगा उद्घाटन... धनबाद : रतनजी रोड पुराना बाजार में नवनिर्मित श्री श्याम प्रभु के दरबार (मंदिर) का उद्घाटन 18 फरवरी को होगा. इस अवसर पर सुबह सात बजे रतनजी रोड स्थित श्री श्याम दरबार से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में 501 श्याम भक्त हाथों में निसान लेकर चलेंगे. गाजे-बाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 5:31 AM

18 को होगा उद्घाटन

धनबाद : रतनजी रोड पुराना बाजार में नवनिर्मित श्री श्याम प्रभु के दरबार (मंदिर) का उद्घाटन 18 फरवरी को होगा. इस अवसर पर सुबह सात बजे रतनजी रोड स्थित श्री श्याम दरबार से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में 501 श्याम भक्त हाथों में निसान लेकर चलेंगे. गाजे-बाजे के साथ हजारों श्याम भक्त हिस्सा लेंगे. शोभा यात्रा रतनजी रोड, पानी टंकी, शक्ति मंदिर, जोड़ा फाटक होते हुए काली मंदिर से श्याम मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान कई सामाजिक संगठन रास्ते में सेवा के लिए स्टॉल लगायेंगे.
पूरे मुहल्ले को सजाया जायेगा : कार्यक्रम के लिए पूरे मुहल्ले को सजाया जा रहा है. जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. पूरे मुहल्ले की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. शोभा यात्रा के बाद श्री श्याम दरबार में रात्रि में भजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम कीर्तन मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम मंडल, श्री श्याम सेवक संघ, श्री श्याम मंडल धोबाटांड एवं एनजीओ उम्मीद के सैकड़ों युवा सदस्य लगे हैं. वहीं पांच पंडितों द्वारा दरबार में पूजन जारी है. 18 फरवरी को नये दरबार में श्री श्याम प्रभु को स्थापित किया जायेगा.