20 से बंद हो जायेगी राष्ट्रीय बचत पत्र योजना

धनबाद : पोस्ट ऑफिस की दस वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र योजना(एनएससी) 20 दिसंबर से बंद हो रही है. विभाग ने सभी डाकघरों को यह सूचना जारी कर दी है. इस योजना का लाभ 19 दिसंबर तक ही ग्राहक उठा सकते हैं. इस संबंध में प्रधान डाक घर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:48 AM

धनबाद : पोस्ट ऑफिस की दस वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र योजना(एनएससी) 20 दिसंबर से बंद हो रही है. विभाग ने सभी डाकघरों को यह सूचना जारी कर दी है. इस योजना का लाभ 19 दिसंबर तक ही ग्राहक उठा सकते हैं. इस संबंध में प्रधान डाक घर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि डाक घर की इस योजना के तहत ग्राहक एक सौ से अधिक की राशि व उससे अधिकतम (राशि की सीमा नहीं) राशि के बचत पत्र खरीद सकते हैं.

इस योजना के तहत निवेश की गयी राशि को दस वर्षों तक ब्रेक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगर ग्राहक 100 रुपये का राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदते हैं तो उन्हें दस वर्ष बाद परिपक्वता राशि के रूप में 238.87 रुपये मिलता है. बचत-पत्रों पर प्राप्त ब्‍याज पर आयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43, नियम 15 में विनिर्धारित वार्षिक प्रोद्भूत राशि के आधार पर) के अंतर्गत कर देय होगा, परंतु निर्मोचन मूल्‍य (रिलीज वैल्यू) के भुगतान के समय कर की कटौती नहीं की जाती है. यह डाक घरों में एक सौ, पांच सौ, एक हजार व दस हजार के मूल्यवर्ग में उपलब्ध है.