???????? : ??????? ?? ???? ? ?????? ?? ???? ??????-
बीसीसीएल : राष्ट्र की एकता व अखंडता का लिया संकल्प-फोटो-धनबाद. भारत के भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला भवन के सतह तल पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक (कार्मिक ) […]
बीसीसीएल : राष्ट्र की एकता व अखंडता का लिया संकल्प-फोटो-धनबाद. भारत के भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला भवन के सतह तल पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक (कार्मिक ) सोलोमन कुदादा ने अंगरेजी में शपथ दिलायी, जबकि उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं पेंशन) टीपी शॉ ने हिंदी में शपथ दिलायी. सभी ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प लिया. वहीं अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के पूर्व में उप महाप्रबंधक(प्रशासन) केके सिंह ने स्व पटेल के जीवनी पर संक्षिप्त विचार प्रकट किया. मौके पर उप महाप्रबंधक(जन संपर्क) आरआर प्रसाद, मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) एसएन सिन्हा, प्रबंधक(कार्मिक) मनीष मिश्र, प्रबंधक(सीएमसी) मीता चौधरी के अलावे कोयला भवन के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
