लटानी में बस पलटी, 25 घायल

धनबाद: नारायणपुर (जामताड़ा) से धनबाद आ रही मंजूर नामक बस टुंडी प्रखंड के लटानी-हलकट्टा के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे बस में सवार लगभग 25 लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की सुबह आठ बजे की है. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया. इनमें सात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:25 AM
धनबाद: नारायणपुर (जामताड़ा) से धनबाद आ रही मंजूर नामक बस टुंडी प्रखंड के लटानी-हलकट्टा के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे बस में सवार लगभग 25 लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की सुबह आठ बजे की है. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया. इनमें सात की हालत गंभीर है. घायलों में अधिकांश मजदूर हैं.
कैसे घटी घटना : जानकारी के अनुसार नारायणपुर व इसके आसपास रहने वाले लोग धनबाद आ रहे थे. लटानी के पास बस के आगे-आगे एक ऑटो चल रहा था, ऑटो को जैसे ही बस ने ओवरटेक किया, चालक ने बस पर संतुलन खो दिया. इसके बाद बस बीच सड़क पर ही पलट गयी. बस में चीख-पुकार मच गयी.
पीएमसीएच में अव्यवस्था : पौने नौ बजे 18 घायलों को पीएमसीएच लाया गया. यहां घायलों के पहुंचते ही इमरजेंसी में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मरीजों को जैसे-तैसे फर्श पर ही लिटा दिया गया गया. इमरजेंसी में लगभग दस बेड ही है. बाद में कई घायलों को दूसरे जगह भी रेफर कर दिया गया.
कौन-कौन हुए घायल
धनबाद के : चांद किस्कू, मधु कुमारी, सरस्वती देवी, तेतरी देवी, महेंद्र, रंजीत कुमार, दीनबंधु प्रसाद, विकास रवानी आदि.
जामताड़ा के : राम पोद्दार, मुर्शिद मियां, गरीबन बीबी, अनिता हांसदा, चुन्नू हांसदा, राहुल राय, नंदलाल हेंब्रम, करमू हेंब्रम, कामदेव यादव आदि.