भगानिया नर्सिग होम में हंगामा, मारपीट

झरिया. भगानिया नर्सिग होम झरिया में मरीज के इलाज में देरी का आरोप लगाकर भगतडीह के कुछ लोगों ने गुरुवार की रात जम कर हंगामा किया. डॉ एसके भगानिया से जहां धक्का-मुक्की की गयी, वहीं दो कंपाउंडरों की पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद सभी युवक मरीज को लेकर फरार हो गये. ... जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:33 AM
झरिया. भगानिया नर्सिग होम झरिया में मरीज के इलाज में देरी का आरोप लगाकर भगतडीह के कुछ लोगों ने गुरुवार की रात जम कर हंगामा किया. डॉ एसके भगानिया से जहां धक्का-मुक्की की गयी, वहीं दो कंपाउंडरों की पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद सभी युवक मरीज को लेकर फरार हो गये.

जानकारी के अनुसार रात साढ़े दस बजे डॉ भगानिया ओटी में ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान एक महिला को भगतडीह के कुछ लोगों ने नर्सिग होम में लाया. लोगों ने तत्काल इलाज करने के लिए कहा, पता चला कि डॉ भगानिया ओटी में हैं. युवक कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऑपरेशन करके बाहर निकले डॉ भगानिया ने जब कारण पूछा तो युवकों ने कहा कि इलाज में देरी क्यों हो रही है.

डॉ भगानिया का कहना था कि ओटी में ऑपरेशन कर रहा था, ऐसे में जब-तक ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता, बीच में छोड़ कर कैसे आ सकता हूं. डॉक्टर की बात सुन युवक गुस्से में आ गये. उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. उनके केहुनी में चोटें आ गयी है. इसे देख बीच-बचाव करने कंपाउंडर रवींद्र व उपेंद्र आ गये. युवकों ने दोनों कंपाउंडरों की भी पिटाई शुरू कर दी. नर्सिग होम में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस को जानकारी दी जाने लगी, तब-तक मरीज को लेकर युवक निकल गये.