मेयर पद के लिए एक ही प्रत्याशी देने पर रायशुमारी

धनबाद: टुंडी के विधायक राज किशोर महतो की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में एक मंच बनाने का निर्णय लिया गया. उस मंच की ओर से मेयर पद के लिए एक ही उम्मीदवार उतारने का निर्णय निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो तो पहुंचे, लेकिन एक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:34 AM
धनबाद: टुंडी के विधायक राज किशोर महतो की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में एक मंच बनाने का निर्णय लिया गया. उस मंच की ओर से मेयर पद के लिए एक ही उम्मीदवार उतारने का निर्णय निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो तो पहुंचे, लेकिन एक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने नहीं भाग लिया. बैठक में कई पार्षद भी उपस्थित थे. अधिकांश कुड़मी समाज के लोग थे.

बैठक के बाद विधायक राज किशोर महतो ने बताया कि अभी तक एक मंच बनाने का निर्णय लिया गया है. मेयर पद ओबीसी के लिए निर्धारित हो गया है इसलिए सभी लोग चाहते हैं कि समाज की ओर से एक मंच बने और उसका प्रत्याशी भी एक ही हो. इससे मंच का वोट विभाजित नहीं होगा और सभी लोग एक ही व्यक्ति को वोट देंगे. बताया कि प्रत्याशी के नाम के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है जो उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करके बाद एक नाम तय करेंगे. कमेटी में जलेश्वर प्रसाद महतो, मथुरा प्रसाद महतो, हरि प्रसाद, शंकर किशोर महतो, संतलाल चौहान, सुधीर महतो सहित अन्य लोग हैं.

अभी तक छह लोगों के नाम आये : बैठक के दौरान मेयर पद के लिए छह लोगों के नाम आये हैं. इनमें बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश, विधायक राज किशोर महतो के पुत्र रजनीश कुमार, रिटायर्ड इंजीनियर नंदलाल महतो, पार्षद गणपत महतो एवं आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो शामिल हैं. मंच के चेयरमैन श्री महतो ने बताया कि मेयर पद के लिए जो भी उम्मीदवार उतारा जायेगा, उसकी जीत के लिए सभी जुट जायेंगे. बैठक में मंटू महतो, गणपत महतो, हीरालाल महतो, रतिलाल महतो, अशोक महतो, नंदलाल महतो, हीरालाल शखवार, तारिणी महतो, महादेव महतो, हरि प्रसाद महतो, नरेश महतो सहित सौ से अधिक लोग थे.