पचरूखी में नया ट्रांसफार्मर का हुआ लोकार्पण

राजधनवार. राजधनवार के पचरूखी गांव में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया गया. झाविमो अध्यक्ष पवन साव व नेता सुनील सिंह से ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया. इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है. ग्रामीण अजीत रजक, जगदीश शर्मा, खीरू राणा, मुन्ना मोदी आदि ने बताया कि करीब ढाई महीने से गांव का ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

राजधनवार. राजधनवार के पचरूखी गांव में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया गया. झाविमो अध्यक्ष पवन साव व नेता सुनील सिंह से ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया. इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है. ग्रामीण अजीत रजक, जगदीश शर्मा, खीरू राणा, मुन्ना मोदी आदि ने बताया कि करीब ढाई महीने से गांव का ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा था. चुनाव प्रचार में आये झाविमो नेताओं ने जानकारी मिलने पर उसी दौरान नया ट्रांसफॉर्मर दिलाने की कवायद शुरू कर दी थी. झाविमो नेताओं की पहल पर ही ट्रांसफॉर्मर लगा. मौके पर बिजली मिस्त्री एतवारी पंडित, जीतेंद्र वर्णवाल, विकास रजक, राजेश साव, मनोज यादव, डुमर विश्वकर्मा, प्रदीप राणा, सुधीर रजक, नन्हकू रजक, नारायण राणा आदि मौजूद थे.