दो पक्षों में मारपीट, एक घायल

टुंडी. पुर्नाडीह में जबरन ताड़ी पिलाने के सवाल पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक घायल हो गया. टुंडी पुलिस को हुलास महतो ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दिन उसके परिवार के सदस्य को सत्तार, आजाद, नौशाद, हमीद, भीखू शेख ताड़ी पीने को मजबूर कर रहे थे. नहीं पीने पर वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 11:03 PM

टुंडी. पुर्नाडीह में जबरन ताड़ी पिलाने के सवाल पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक घायल हो गया. टुंडी पुलिस को हुलास महतो ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दिन उसके परिवार के सदस्य को सत्तार, आजाद, नौशाद, हमीद, भीखू शेख ताड़ी पीने को मजबूर कर रहे थे. नहीं पीने पर वे लोग गांव में आकर मारपीट करने लगे, जिसमें हुलास घायल हो गया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.