डीटीओ ने पकड़ा सीसीएल का दो हॉलपेक

बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था हॉलपैक ओवरलोडेड तीन हाइवा भी जब्तबेरमो फोटो जेपीजी 27-29 जब्त हाइवाप्रतिनिधि, फुसरोजिला परिवहन पदाधिकारी ने मंगलवार को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी मंे छापामारी अभियान चला कर दो हॉलपैक को जब्त किया. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों हॉलपैक बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे थे. मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था हॉलपैक ओवरलोडेड तीन हाइवा भी जब्तबेरमो फोटो जेपीजी 27-29 जब्त हाइवाप्रतिनिधि, फुसरोजिला परिवहन पदाधिकारी ने मंगलवार को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी मंे छापामारी अभियान चला कर दो हॉलपैक को जब्त किया. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों हॉलपैक बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे थे. मामले में संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों का समय देते हुए डीटीओ ने कागजात सुपुर्द करने का निर्देश दिया है. कहा : सीसीएल मंे परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सीसीएल मंे चल रहे प्राइवेट वाहनों पर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने फुसरो थाना के समीप ओवरलोडेड तीन डंपर (जेएच09यू-5588, जेएच09वाइ-7434 एवं जेएच09यू-0226) को जब्त किया है. उक्त सभी वाहनों मंे छाई लोड है. जब्त ट्रकों को बेरमो थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.