डीसी ने दिया कारा सुरक्षा के मापदंडों का पूरा करने का निर्देश
बोकारो. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक की. इसमें डीसी ने कारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली व सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. तेनुघाट उपकारा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. डीसी ने कहा : तेनुघाट कारा में […]
बोकारो. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को जिला स्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक की. इसमें डीसी ने कारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली व सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. तेनुघाट उपकारा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. डीसी ने कहा : तेनुघाट कारा में काफी संख्या में नक्सली बंदी हैं. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.जैमर को ठीक किया जायेगा : डीसी ने जैमर के संबंध में जानकारी ली. इसे ठीक करने के लिए अपने वरीय को पत्रचार करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : जैमर खराब रहने की स्थिति में बंदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होंगे. डीसी ने एसडीओ को समय -समय पर जांच करने व औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया.बंदोबस्त नहीं होने वाली दुकानों को विलोपित करेंडीसी उमाशंकर सिंह ने उत्पाद विभाग की बैठक की. दो-तीन वर्षों से बंदोबस्त नहीं हो सकने वाली दुकानों को विलोपित करने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बैठक में बताया : चास के दो विदेशी शराब, तीन देशी शराब और दो कंपोजिट दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पा रही है. बताते चले कि विलोपित करने का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद उनकी बंदोबस्ती की जायेगी. डीसी ने उत्पाद अधीक्षक को राजस्व वसूली को तेज करने का भी निर्देश दिया.
