कोल माइनिंग मैनेजर की परीक्षा अब ऑनलाइन

धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से कोयला सेक्टर में फस्र्ट क्लास व सेकेंड क्लास मैनेजर की 2015 की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप का टेंडर सिफी डॉट कॉम को मिला है. परीक्षा में आवेदकों की संख्या के आधार पर सिफी को राशि का भुगतान किया जायेगा. शीघ्र ही मेटल सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:17 AM
धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से कोयला सेक्टर में फस्र्ट क्लास व सेकेंड क्लास मैनेजर की 2015 की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप का टेंडर सिफी डॉट कॉम को मिला है. परीक्षा में आवेदकों की संख्या के आधार पर सिफी को राशि का भुगतान किया जायेगा. शीघ्र ही मेटल सेक्टर (धातु खनन क्षेत्र) के मैनेजर की परीक्षा भी ऑनलाइन कर दी जायेगी. डीजीएमएस इसी वर्ष से ओवरमैन, सर्वेयर, फोरमैन व माइनिंग सरदार आदि की परीक्षा भी ऑनलाइन करने की तैयारी में है.
15 दिनों का मॉक टेस्ट : ऑनलाइन होने पर 15 दिनों का मॉक टेस्ट होगा. आवेदकों को परीक्षा की तैयारी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न -पत्र दिया जायेगा, ताकि आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया जान लें.
दो घंटे की होगी ऑनलाइन परीक्षा : फस्र्ट क्लास मैनेजर की ऑनलाइन दक्षता परीक्षा दो घंटे की होगी. साथ ही परिणाम भी परीक्षा के तुरंत बाद पता चल जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 80 अंकों और मौखिक परीक्षा 20 अंकों की होगी. प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ होगा. प्रभात खबर ने पूर्व में ही डीजीएमएस की परीक्षा ऑनलाइन करने की खबर छापी थी.