बीसीसीएल में अब काम की मॉनीटरिंग ऑन लाइन

कई जगहों पर लगाये गये नेटवर्किंग रैक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कंपनी सीएमडी ने की पहल फोटो- नेटवर्किंग रैक —मनोहर कुमार, धनबाद.बीसीसीएल में सारे कार्यों की मॉनीटरिंग अब ऑन-लाइन होगी. इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा सारी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन, वाशरी मुख्यालय सरायढेला व सभी एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

कई जगहों पर लगाये गये नेटवर्किंग रैक कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कंपनी सीएमडी ने की पहल फोटो- नेटवर्किंग रैक —मनोहर कुमार, धनबाद.बीसीसीएल में सारे कार्यों की मॉनीटरिंग अब ऑन-लाइन होगी. इसके लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा सारी तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन, वाशरी मुख्यालय सरायढेला व सभी एरिया व कोलियरी में रेल टेल कंपनी द्वारा नेटवर्किंग रैक लगाया जा रहा है. मालूम हो कि संचार सेवा को सुचारु रूप से प्राप्त करने के लिए रेल-टेल व बीसीसीएल के साथ समझौता हुआ है. इसके तहत कंपनी मुख्यालय, केंद्रीय अस्पताल, सीसीडब्ल्यूओ , मानव संसाधन विकास भवन व कंपनी की विभिन्न इकाइयों में नेटवर्किंग रैक लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. कुछ एरिया व कोलियरी में काम चल रहा है. अप-डेट रहेगी जानकारियां नेटवर्किंग से जुड़ने के बाद मुख्यालय, कोलियरी व सभी एरिया की सभी जानकारी अपडेट रहेगी. बीसीसीएल के निदेशक व अधिकारी अपना पासवर्ड के माध्यम से किसी भी कोलियरी व एरिया की खबर ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी समय ले पायेंगे. इसके लिए सभी कोलियरी व एरिया के अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट अपडेट करने को कहा गया है.पारदर्शिता बढ़ाना है लक्ष्य सभी काम ऑन लाइन होने से कार्यों में पारदर्शिता लाने व कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी द्वारा यह पहल की गयी है. इससे किसी भी प्रकार का दस्तावेज का आदान-प्रदान मिनटों में कर लिया जायेगा. किसी भी प्रकार के आवेदन पर कार्रवाई जल्द की जा सकेगी.