पारा शिक्षक एकता संघ की बैठक 17 को

बरवाअड्डा. पारा शिक्षक- शिक्षा मित्र एकता संघ की बैठक शनिवार को संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप राय की अध्यक्षता में बरवाअड्डा में हुई़ बैठक में पारा शिक्षकों की समस्या ओं पर विचार- विमर्श किया गया़ तीन माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं होने पर विभाग के प्रति रोष जताया गया़ श्री राय ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 12:03 AM

बरवाअड्डा. पारा शिक्षक- शिक्षा मित्र एकता संघ की बैठक शनिवार को संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप राय की अध्यक्षता में बरवाअड्डा में हुई़ बैठक में पारा शिक्षकों की समस्या ओं पर विचार- विमर्श किया गया़ तीन माह का बकाया मानदेय भुगतान नहीं होने पर विभाग के प्रति रोष जताया गया़ श्री राय ने बताया कि 17 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में बैठक कर पारा शिक्षकों की आवाज को मजबूती से सरकार तक पहुंचाने की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में नरसिंह पांडेय, सुदामा प्रसाद महतो, नंदलाल साव, दीपक पांडेय, गोलक बिहारी महतो, विनोद रजवार, विजय कुमार, मोतीलाल महतो समेत दर्जनों पारा शिक्षक- शिक्षा मित्र मौजूद थे़