सिटी सेंटर : बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को धुना

31 बोक 53, 54 (घटना के बाद आदित्या इंटरनेशनल के पास जुटी लोगों की भीड़ व थानेदार को घटना की जानकारी देते पीडि़त अशोक मिश्रा.)आदित्य इंटरनेशल होटल के पास हुई घटना संवाददाता, बोकारोसिटी सेंटर स्थित आदित्या इंटरनेशनल के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कार सवार को रोक कर पिटाई कर दी. जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

31 बोक 53, 54 (घटना के बाद आदित्या इंटरनेशनल के पास जुटी लोगों की भीड़ व थानेदार को घटना की जानकारी देते पीडि़त अशोक मिश्रा.)आदित्य इंटरनेशल होटल के पास हुई घटना संवाददाता, बोकारोसिटी सेंटर स्थित आदित्या इंटरनेशनल के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कार सवार को रोक कर पिटाई कर दी. जख्मी हुए कार सवार चास के जोधाडीह मोड़, शिवपुरी कॉलोनी निवासी अशोक मिश्रा है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये श्री मिश्रा ने सेक्टर चार थाना में आवेदन दिया है. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी बेलाल अंसारी व चार-पांच अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर कार रूकवा कर गाली-गलौज मारपीट करने व लाइसेंसी राइफल छीनने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, श्री मिश्रा अपनी स्वीफ्ट कार (जेएच09एन-5701) से चास से सिटी आ रहे थे. जब वह आदित्या इंटरनेशनल होटल के पास पहुंचे. बाइक पर सवार बेलाल अंसारी ने कार को ओवरटेक कर रूकवाया. कार रोक श्री मिश्रा नीचे उतरे तो गाली-गलौज कर बेलाल के साथ आये युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया. श्री मिश्रा के कार में लाइसेंसी राइफल भी थी. युवकों राइफल छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन जल्दबाजी में श्री मिश्रा अपनी राइफल को कार से निकाल कर हाथ में ले लिये. इस कारण हमलावार बाइक पर बैठ कर भाग गये. मामला दर्ज कराते हुए श्री मिश्रा ने यह भी बताया : बेलाल अंसारी उनसे पूर्व से रंगदारी के रूप में एक-दो लाख रुपये की मांग कर रहा था.