‘द इसेंस ऑफ गांधीयन फिलोसफी’ का लोकार्पण

31 बोक 06 बोकारो. बोकारो के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ विनोद की नव प्रकाशित पुस्तक ‘द इसेंस ऑफ गांधीयन फिलोसफी’ (इट्स इम्पैक्ट ऑन आवर लिटरेचर) का लोकार्पण बुधवार को सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के इडी-पी एंड ए शितांशु प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक सुखनंदन सिंह ‘सदय’, चिन्मय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:06 PM

31 बोक 06 बोकारो. बोकारो के प्रख्यात शिक्षाविद डॉ विनोद की नव प्रकाशित पुस्तक ‘द इसेंस ऑफ गांधीयन फिलोसफी’ (इट्स इम्पैक्ट ऑन आवर लिटरेचर) का लोकार्पण बुधवार को सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के इडी-पी एंड ए शितांशु प्रसाद, विशिष्ट अतिथि बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक सुखनंदन सिंह ‘सदय’, चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद, चास महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पीएल वर्णवाल, झारखंड प्रदेश संघचालक जगन्नाथ साही व सिटी कॉलेज के प्राध्यापक प्रो साहेब बहादुर सिंह, डॉ यू मोहंती, बोकारो पब्लिक स्कूल के सलाहकार शिव कुमार सिंह ने पुस्तक का लोकार्र्पण किया. एसएसएलएनटी कॉलेज के प्राध्यापक भगवान पाठक, बीपीएस के निदेशक कैप्टन आरसी यादव उपस्थित थे.