Dhanbad news: धनबाद नगर निगम में 25 नये सहायकों की हुई नियुक्ति
धनबाद नगर निगम में 25 नये सहायकों की नियुक्ति हुई है. इनमें से 13 सहायकों ने गुरुवार को योगदान दे दिया है.
धनबाद.
धनबाद नगर निगम में 25 नये सहायकों की नियुक्ति की गयी है. इनमें 14 राजस्व निरीक्षक, दो लीगल सहायक, चार सेनेटरी सुपरवाइजर, एक वेटनरी ऑफिसर, दो सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, दो गार्डन अधीक्षक शामिल हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को 289 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया था. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद गुरुवार को 13 सहायकों ने धनबाद नगर निगम में योगदान दे दिया है. जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर योगदान देना है. इधर, लंबे समय से नगर निगम में काम कर रहे दैनिक वेतन भोगियों ने हाइकोर्ट में रिट दायर किया है. दैनिक वेतन भोगियों का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. हाई कोर्ट ने नगर निगम से दैनिक वेतन भोगी के पोस्ट से संबंधित जवाब मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
