दहेज हत्या के आरोपी को भेजा गया जेल

बगोदर. बगोदर पुलिस ने रविवार की रात को दहेज हत्या के नामजद अभियुक्त हेसला निवासी तेबरेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बगोदर थाना के अवर निरीक्षक गरीब दास ने कहा कि तेबरेज अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भी भेज दिया गया़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:02 PM

बगोदर. बगोदर पुलिस ने रविवार की रात को दहेज हत्या के नामजद अभियुक्त हेसला निवासी तेबरेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बगोदर थाना के अवर निरीक्षक गरीब दास ने कहा कि तेबरेज अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भी भेज दिया गया़