रहावन का होमगार्ड बीमार, बीजीएच रेफर

गोमिया. गोमिया थाना क्षेत्र के रहावन ओपी थाना में कार्यरत गृह रक्षा वाहिनी के रामजी रजक (बड़कीपुनू निवासी) की तबीयत शनिवार रात सात बजे अचानक बिगड़ गयी. आज सुबह उसे बीजीएच में भरती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस बाबत झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के गोमिया प्रखंड के सचिव रोबिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

गोमिया. गोमिया थाना क्षेत्र के रहावन ओपी थाना में कार्यरत गृह रक्षा वाहिनी के रामजी रजक (बड़कीपुनू निवासी) की तबीयत शनिवार रात सात बजे अचानक बिगड़ गयी. आज सुबह उसे बीजीएच में भरती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस बाबत झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के गोमिया प्रखंड के सचिव रोबिन कुमार डे ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की ओर से होम गार्ड की इलाज के लिए तत्काल कोई व्यवस्था नहीं की गयी. रात भर वह ओपी में ही तड़पता रहा. दूसरा कोई बीमार पड़ता तो उसे हेलीकॉप्टर से बोकारो ले जाया जाता.