तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द, कई के रूट बदले

बोकारो. राजाबेड़ा रेल हॉल्ट में मेगा ब्लॉक का काम चलने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जबकि तीन ट्रेन रद्द कर दी गयी. धनबाद-एल्लपी एक्सप्रेस (अप) ट्रेन चंद्रपुरा से बरकाकाना होते हुए मुरी जायेगी. एल्लपी-धनबाद (डाउन) मुरी होते हुए बरकाकाना से चंद्रपुरा के रास्ते धनबाद जायेगी. ये दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:18 AM

बोकारो. राजाबेड़ा रेल हॉल्ट में मेगा ब्लॉक का काम चलने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जबकि तीन ट्रेन रद्द कर दी गयी. धनबाद-एल्लपी एक्सप्रेस (अप) ट्रेन चंद्रपुरा से बरकाकाना होते हुए मुरी जायेगी. एल्लपी-धनबाद (डाउन) मुरी होते हुए बरकाकाना से चंद्रपुरा के रास्ते धनबाद जायेगी. ये दोनों ट्रेन गुरुवार को बोकारो नहीं आयेंगी. जनशताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन व धनबाद-हटिया पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे वर्धमान-हटिया ट्रेन बोकारो तक आयेगी और वापस हटिया चली जायेगी. धनबाद-झारग्राम ट्रेन बोकारो तक आयेगी और पुन: यहीं से झारग्राम के लिए वापस चली जायेगी. यह जानकारी बोकारो रेलवे के कॉमर्शियल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने दी.