लड़ कर राज्य लिया, अब विकास भी करेंगे : मन्नू
फोटोबरवाअड्डा़ बिराजपुर में मंगलवार को झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने सभा कर लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. सभा में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी आने वाले थे, पर किसी कारणवश नहीं पहुंचे. श्री आलम ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से गुरुजी नहीं आ पाये. कहा कि […]
फोटोबरवाअड्डा़ बिराजपुर में मंगलवार को झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने सभा कर लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. सभा में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी आने वाले थे, पर किसी कारणवश नहीं पहुंचे. श्री आलम ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से गुरुजी नहीं आ पाये. कहा कि मासस व भाजपा प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ चुकी है़ झामुमो ने लड़ कर झारखंड राज्य लिया. अब विकास भी झामुमो ही करेगा. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष तसलीम अंसारी व संचालन शांतिराम रजवार ने किया. अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष पैगाम अली, बाबूलाल हेंब्रम, वकील महतो, मस्तान मनीर, ईश्वर मरांडी, सुशील हेंब्रम, फणि महतो, प्राणचंद हांसदा, अमान, संजय सोरेन, अधिवक्ता सिराज अहमद, निर्मल रजवार, जयराम रजवार, राजकुमार कर्मकार ने आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
