Dhanbad News: न्यू श्री क्लिनिक में 21 किशोरियों को लगा नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीन
Dhanbad News: शिविर में 21 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी. डॉ नीतू सहाय ने सभी किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी.
नवरात्र के पावन अवसर पर न्यू श्री क्लिनिक, लूबी सर्कुलर रोड, न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक और इनरव्हील माइलस्टोन क्लब धनबाद के तत्वावधान में किशोरियों के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन न्यू श्री क्लिनिक लुबी सर्कुलर रोड में किया गया. इस दौरान किशोरियों, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण लक्षण व बचाव की जानकारी दी गयी.
दी गयी जरूरी जानकारी
शिविर में 21 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी. डॉ नीतू सहाय ने सभी किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी. इस दौरान डॉ विभास सहाय, लीना झा, ऋतु श्रीवास्तव, गीता चौबे, इंद्रा महापात्रा, रुक्मणी झा, रूपेश सिन्हा विकास, श्वेता, ऋचा, रूबी और न्यू श्री क्लिनिक के सभी नर्सेस और स्टाफ उपस्थित थे.शिविर में 21 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी. डॉ नीतू सहाय ने सभी किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी. इस दौरान डॉ विभास सहाय, लीना झा, ऋतु श्रीवास्तव, गीता चौबे, इंद्रा महापात्रा, रुक्मणी झा, रूपेश सिन्हा विकास, श्वेता, ऋचा, रूबी और न्यू श्री क्लिनिक के सभी नर्सेस और स्टाफ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
