-टुंडी में नक्सलियों ने साटे पोस्टर

टुंडी. नक्सलियों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनाव बहिष्कार का बैनर-पोस्टर साट कर सनसनी फैला दी है. नवादा घाटी, पलमा, बस्तीकुल्ही, बंगारो, मनियाडीह आदि क्षेत्रों में साटे गये पोस्टर में जनता से वोट बहिष्कार की अपील की गयी है. पोस्टरों में चुनाव को धोखा करार देते हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

टुंडी. नक्सलियों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनाव बहिष्कार का बैनर-पोस्टर साट कर सनसनी फैला दी है. नवादा घाटी, पलमा, बस्तीकुल्ही, बंगारो, मनियाडीह आदि क्षेत्रों में साटे गये पोस्टर में जनता से वोट बहिष्कार की अपील की गयी है. पोस्टरों में चुनाव को धोखा करार देते हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया है. मनियाडीह में पुलिस ने बैनर हटा दिया किन्तु अन्य क्षेत्रों में अब भी जहां-तहां बैनर टंगे है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है.