मामस के कैंप में 55 लोगों की नेत्र जांच

मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सोमवार को प्रगति नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर सरायढेला में आइ चेकअप कैंप लगाया गया. 55 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया. आइ स्पेशलिस्ट डॉ जेएस ओझा ने मरीजों की आंखों का परीक्षण किया. 15 मरीज मोतियबिंद के पाये गये. समिति की जिलाध्यक्ष संतोष मोर ने बताया कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 11:03 PM

मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सोमवार को प्रगति नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर सरायढेला में आइ चेकअप कैंप लगाया गया. 55 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया. आइ स्पेशलिस्ट डॉ जेएस ओझा ने मरीजों की आंखों का परीक्षण किया. 15 मरीज मोतियबिंद के पाये गये. समिति की जिलाध्यक्ष संतोष मोर ने बताया कि मंगलवार को मोतियाबिंद के मरीजों का ब्लड शूगर टेस्ट होगा. शूगर नियंत्रित रहने पर एक दिसंबर को उनका ऑपरेशन प्रगति नर्सिंग होम में कराया जायेगा. सारा खर्च समिति वहन करेगी. मौके पर समिति की सचिव किरण गोयनका, कोषाध्यक्ष संजू डालमिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल, अनिता मिश्रा, अनिता मुकिम, सुधा खेतान, राज जैन, कल्पनाा पाटोधिया, अरूणा भगानिया आदि उपस्थित थी. कैंप में सहयोग के लिए जेपी खेतान को सदस्यों ने धन्यवाद दिया.