मेटलर्जी ने केमिकल को हराया

सिंदरी. बीआइटी सिंदरी इंटर ब्रांच वॉलीबॉल का खिताब मेटलर्जी ने जीत लिया. फाइनल में मेटलर्जी ने केमिकल को 19-25, 25-23, 25-19, 25-16 से हराया. डॉा जी कुमार ने विजेता टीम मेटलर्जी को ट्रॉफी प्रदान किया. वेस्ट खिलाड़ी रामेश्वर, वेस्ट सर्विसमेन रजंन पाठक, वेस्ट लिफ्टर कुमार सौरव को चुना गया. मौके पर प्रो राजीव कुमार, प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

सिंदरी. बीआइटी सिंदरी इंटर ब्रांच वॉलीबॉल का खिताब मेटलर्जी ने जीत लिया. फाइनल में मेटलर्जी ने केमिकल को 19-25, 25-23, 25-19, 25-16 से हराया. डॉा जी कुमार ने विजेता टीम मेटलर्जी को ट्रॉफी प्रदान किया. वेस्ट खिलाड़ी रामेश्वर, वेस्ट सर्विसमेन रजंन पाठक, वेस्ट लिफ्टर कुमार सौरव को चुना गया. मौके पर प्रो राजीव कुमार, प्रो अरविन्द कुमार, प्रो अनिल रजक, प्रो एन पी चौधरी, प्रो राकेश रजक मौजूद थे. मोहित गुप्ता, सुमित कुमार, सोरभ, संदीप की भूमिका सराहनीय रहा.