प्रस्तावित पेज एक :::अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए संदीप

चित्र : 42- निमियाघाट थाना में बयान देते प्रदीप इसरी बाजार. डुमरी विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के भाई संदीप कुमार को करीब 76 घंटे के बाद मंगलवार की देर रात अपहर्ताओं ने छोड़ दिया. 15 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे इसरी बाजार स्थित उसके घर के सामने से अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:03 PM

चित्र : 42- निमियाघाट थाना में बयान देते प्रदीप इसरी बाजार. डुमरी विधानसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू के भाई संदीप कुमार को करीब 76 घंटे के बाद मंगलवार की देर रात अपहर्ताओं ने छोड़ दिया. 15 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे इसरी बाजार स्थित उसके घर के सामने से अपहरण के बाद उसे 18 नवंबर की रात करीब एक बजे बिहार के गया के पास छोड़ा गया. गया में अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने की सूचना मंगलवार की रात मिलते ही प्रदीप कुमार साहू ने निमियाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी. इस सूचना पर श्री साहू के साथ थाना के एसआइ रात को ही गया रवाना हो गये. बुधवार को संदीप को निमियाघाट थाना लाकर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.