18 से शुरू होगा नये पुस्तकालय का संचालन
एसएसएलएनटीइ-लाइब्रेरी में पढ़ी जा सकेंगी दस हजार पुस्तकें बिना नो ड्यूज फॉर्म भरने की अनुमति नहींसंवाददाता. धनबादएसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बने पुस्तकालय के नये भवन में 18 नवंबर से पुस्तकालय का संचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए पुस्तकों को व्यवस्थित करने का काम तेजी से किया जा रहा है. लाइब्रेरियन डॉ धर्म दास दत्ता ने […]
एसएसएलएनटीइ-लाइब्रेरी में पढ़ी जा सकेंगी दस हजार पुस्तकें बिना नो ड्यूज फॉर्म भरने की अनुमति नहींसंवाददाता. धनबादएसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बने पुस्तकालय के नये भवन में 18 नवंबर से पुस्तकालय का संचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए पुस्तकों को व्यवस्थित करने का काम तेजी से किया जा रहा है. लाइब्रेरियन डॉ धर्म दास दत्ता ने बताया कि पुस्तकालय में करीब 52 हजार पुस्तकें व्यवस्थित की जा रही हैं. कुरान हिंदी, बांग्ला व उर्दू में यहां मौजूद है. इसके अलावा वेद, पुराण, विभिन्न विषयों के शब्द कोष एवं इनसाइक्लोपीडिया भी पढ़ने के लिए मौजूद रहेंगी. इसके लिए पुस्तक की कीमत, वोल्यूम, राइटर, टाइटल आदि को दर्ज किया जा रहा है. इ-लाइब्रेरी भी जल्द शुरू की जायेगी. इसमें घर बैठे या कहीं से कोई भी लाइब्रेरी की पुस्तकें इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर, टैब या मोबाइल पर पढ़ी जा सकेगी. इसमें विज्ञान एवं अन्य विषयों से संबंधित दस हजार पुस्तकें होंगी. कुछ ऐसी पुस्तकें, जो रेयर हैं उसे भी स्कैन कर अपलोड किया जायेगा.नो ड्यूज जरूरी : कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए नो ड्यूज जरूरी है. इसकी सूचना पुस्तकालय में लगा दी गयी है. आइए, आइ कॉम, आइएससी की छात्राओं वे छात्राएं जिनके पास पुस्तकालय की पुस्तक है और अभी तक जमा नहीं किया गया है. ऐसी छात्राओं को पुस्तक जमा करने को कहा गया है. ऐसी छात्राओं को पुस्तक लौटा कर नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना है, जिसके बाद फॉर्म भरने दिया जायेगा.
