प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक साक्षरता कार्यालय में हुई़ इसमें साक्षरता अभियान के तहत संचालित विभिन्न लोक शिक्षा केंद्रों से चयनित वीटी सूची जमा करने, मतदाता जागरुकता अभियान चलाने, सभी नवसाक्षरों का जन-धन योजना के तहत खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बीइइओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा : अभियान की सफलता के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक साक्षरता कार्यालय में हुई़ इसमें साक्षरता अभियान के तहत संचालित विभिन्न लोक शिक्षा केंद्रों से चयनित वीटी सूची जमा करने, मतदाता जागरुकता अभियान चलाने, सभी नवसाक्षरों का जन-धन योजना के तहत खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बीइइओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा : अभियान की सफलता के लिए सभी निरक्षरों को साक्षर करने का संकल्प लेना होगा. मौके पर बीपीएम अमित कुमार, सुनीता देवी, संध्या मिश्रा, पुष्पा, दिलीप सिंह, संतोष महतो, मुकुंद हजाम आदि मौजूद थे.