प्रधानखंता में माकपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
फोटो- सीपीआइएम की सम्मेलन में मौजूद मदन घोष, प्रत्याशी संतोष कुमार महतो व अन्य बलियापुर. देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद सांप्रदायिक ताकतों की नजर झारखंड पर है. उक्त बातें सीपीआइएम के केंद्रीय सदस्य मदन घोष ने प्रधानखंता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. कहा कि सांप्रदायिकता फैला कर जनता की एकता को […]
फोटो- सीपीआइएम की सम्मेलन में मौजूद मदन घोष, प्रत्याशी संतोष कुमार महतो व अन्य बलियापुर. देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद सांप्रदायिक ताकतों की नजर झारखंड पर है. उक्त बातें सीपीआइएम के केंद्रीय सदस्य मदन घोष ने प्रधानखंता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. कहा कि सांप्रदायिकता फैला कर जनता की एकता को तोड़ा जा रहा है. लोगों को हक अधिकार नहीं मिल रहा है. उन्होंने सीपीआइएम प्रत्याशी संतोष कुमार महतो के पक्ष प्रचार प्रसार अभियान चलाने का आह्वान किया. सम्मेलन में जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुबल मल्लिक, गणेश धर, विकास ठाकुर, समीरन बिद, उमाकांत मिश्रा, नवनीकांत बिद, विश्वजीत महतो, दिलीप महतो, शक्तिपद महतो, उपासी महताइन, ठंडी देवी, छठी धर, कौशल्या देवी, जितेंद्र निषाद, सूर्य कुमार सिंह, विद्यापति देव आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता कालीसेन गुप्ता ने की.
