कांग्रेस-जेएमएम का गंठबंधन टूटना लाभदायक : सूरज

धनबाद की तीन सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणाझाविद की विशेष बैठक एक नवंबर कोधनबाद. झारखंड विकास दल (झाविद) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरज मंडल ने कहा है झारखंड में कांग्रेस-झामुमो के बीच गंठबंधन टूटना हर दृष्टिकोण से लाभदायक है. इससे झामुमो को घाटा होगा. उनकी पार्टी धनबाद जिले की कम से कम तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:04 PM

धनबाद की तीन सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणाझाविद की विशेष बैठक एक नवंबर कोधनबाद. झारखंड विकास दल (झाविद) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरज मंडल ने कहा है झारखंड में कांग्रेस-झामुमो के बीच गंठबंधन टूटना हर दृष्टिकोण से लाभदायक है. इससे झामुमो को घाटा होगा. उनकी पार्टी धनबाद जिले की कम से कम तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गुरुवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में मंडल ने कहा कि झाविद धनबाद जिले के टुंडी, सिंदरी एवं निरसा विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारेगा. वैसे पार्टी की विशेष बैठक एक नवंबर को रांची में होगी. बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायी जायेगी. कहा कि पार्टी सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गंठबंधन कर सकती है. इसके लिए कुछ क्षेत्रीय दलों से बातचीत चल रही है. कहा कि निर्वाचन आयोग को विधानसभा चुनाव पांच की जगह तीन चरणों में कराना चाहिए था. इससे छोटे दलों को लाभ होता. उन्होंने झाविद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय चुनाव समिति का अध्यक्ष मो. जुबैर आलम तथा सचिव आरके प्रसाद को बनाया है.