धनतेरस आज, 300 करोड़ का कारोबार का अनुमान

वरीय संवाददाता, धनबादधनतेरस पर बाजार का ट्रेंड इस बार कुछ बदला नजर आ रहा है. जहां ऑफर है, वहां अच्छी भीड़ जुट रही है. बूम पर आभूषण का बाजार है. ऑटो सेक्टर व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी भारी भीड़ है. रियल एस्टेट बाजार में अच्छा कारोबार होने का अनुमान है. कुल 300 करोड़ के कारोबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, धनबादधनतेरस पर बाजार का ट्रेंड इस बार कुछ बदला नजर आ रहा है. जहां ऑफर है, वहां अच्छी भीड़ जुट रही है. बूम पर आभूषण का बाजार है. ऑटो सेक्टर व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी भारी भीड़ है. रियल एस्टेट बाजार में अच्छा कारोबार होने का अनुमान है. कुल 300 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. एक सर्वे के मुताबिक फर्नीचर बाजार गरम है. ऑटो सेक्टर में मारुति की स्वीफ्ट आउट ऑफ मार्केट हो गयी है. मिड सिगमेंट की गाड़ी वेगेनआर, मारुति 800 की अच्छी मांग है. महिंद्रा की स्कार्पियो, बोलेरो व एक्सक्यूवी तीनों मॉडल की मांग है. जो पहले से बुकिंग है उसे ही धनतेरस को डिलेवरी दी जायेगी. टाटा मोटर्स, निसान, हुंडई व सेवरलेट की भी अच्छी डिमांड है. हीरो की पैशन प्रो की खूब डिमांड है. इधर प्लेजर स्कूटी आउट ऑफ स्टॉक है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलइडी की खूब डिमांड है. फ्रिज, वाशिंग मशीन व माइक्रो ओवेन की भी अच्छी बिक्री होने का अनुमान है. रियल एस्टेट का कारोबार इस बार बूम पर होने की संभावना है.