बलियापुर में विहिप की बैठक

बलियापुर. अग्रसेन भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक राखोहरि गोराईं की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष पर जिले के हर गांव में कमेटी गठन करने का निर्णय लिया. मौके पर जिला प्रमुख दीपक मंडल, सुदाम कुंभकार, पप्पू पाल, आशीष मंडल, परीक्षित महतो, वासुदेव कुंभकार मौजूद थे. परसबनिया में 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

बलियापुर. अग्रसेन भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक राखोहरि गोराईं की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष पर जिले के हर गांव में कमेटी गठन करने का निर्णय लिया. मौके पर जिला प्रमुख दीपक मंडल, सुदाम कुंभकार, पप्पू पाल, आशीष मंडल, परीक्षित महतो, वासुदेव कुंभकार मौजूद थे. परसबनिया में 50 लीटर शराब जब्तबलियापुर. उत्पाद विभाग व बलियापुर पुलिस ने रविवार को परसबनिया में छापेमारी कर 50 लीटर अवैध शराब जब्त की. इस दौरान विभाग ने कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया.