दुधिया में मूलवासी विकास मंच की सभा

फोटो- सभा को संबोधित करते प्रो एआर अंसारीबलियापुर. दुधिया उत्क्रमित हाई स्कूल में शुक्रवार को झारखंड मूलवासी विकास मंच की सभा हुई. संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने ग्राम सभा कार्यकारिणी के गठन, ग्राम सभा की योजनाओं को चिह्नित करने, हाई स्कूल के लिए भूमि अधिग्रहण पर चर्चा, अधिनियम के स्वरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

फोटो- सभा को संबोधित करते प्रो एआर अंसारीबलियापुर. दुधिया उत्क्रमित हाई स्कूल में शुक्रवार को झारखंड मूलवासी विकास मंच की सभा हुई. संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने ग्राम सभा कार्यकारिणी के गठन, ग्राम सभा की योजनाओं को चिह्नित करने, हाई स्कूल के लिए भूमि अधिग्रहण पर चर्चा, अधिनियम के स्वरूप व बीपीएल, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य बीमा पर चर्चा की. सभा में हाजी मुकशेद अंसारी, अजीत चौबे, चितरंजन चौबे, रफीक अंसारी, सुलेमान अंसारी, अकबर अंसारी, विजय मंडल, विवेकानंद चौबे, अबुल अंसारी, मोबीन अंसारी, अकरम अंसारी, सागर मंडल, कन्हाई सहीस, चितरंजन उपाध्याय, उमाशंकर चौबे आदि मौजूद थे.