धनबाद के व्यवसायी ने खुद को गोली मारी

धनबाद-बलियापुर : पेट्रोल पंप व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ग्रोवर (64) ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना शाम साढ़े पांच बजे की है. गोली उनके दांयी कनपट्टी पर लगी है.... गोली उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मारी है. बलियापुर स्थित खुद के बिरसा पेट्रोल पंप के कार्यालय में अंदर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 5:17 AM

धनबाद-बलियापुर : पेट्रोल पंप व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ग्रोवर (64) ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना शाम साढ़े पांच बजे की है. गोली उनके दांयी कनपट्टी पर लगी है.

गोली उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मारी है. बलियापुर स्थित खुद के बिरसा पेट्रोल पंप के कार्यालय में अंदर से गेट बंद कर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. गोली चलने की आवाज पर पेट्रोल पंपकर्मी ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में जालान अस्पताल ले गये.

जालान अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो, उनके भाई जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर, पत्नी अर्चना ग्रोवर सहित उनके परिजन व दोस्त अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पर सिंदरी एसडीपीओ अमित कुमार भी पीएमसीएच पहुंचे.