सदर अस्पताल : चयनित अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

धनबाद : सदर अस्पताल धनबाद के लिए चयनित पारा मेडिकल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर नारेबाजी की. बाद में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर 11 सितंबर तक रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की गयी. कहा रिजल्ट नहीं जारी हुआ तो सारे अभ्यर्थी उग्र आंदोलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 3:06 AM

धनबाद : सदर अस्पताल धनबाद के लिए चयनित पारा मेडिकल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर नारेबाजी की. बाद में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर 11 सितंबर तक रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की गयी. कहा रिजल्ट नहीं जारी हुआ तो सारे अभ्यर्थी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

कहा कि दो-दो बार प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद मेधा सूची प्रकाशित नहीं की गयी. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा टाल-मटोल की जा रही है. इससे उनलोगों की स्थिति विकट हो रही है. साथ ही सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा भी सही तरीके से शुरू नहीं हो पा रही है. केवल डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया पूरी हुई है.