10 मेल-एक्सप्रेस को हरी झंडी, मगर डीसी लाइन के यात्रियों को राहत वाली ट्रेन नहीं

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद जिन ट्रेनों को डायवर्ट व रद्द किया गया था उन्हें पटरी पर दोबारा लाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गयी है. रेलवे बोर्ड ने 31 मई को 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की अनुमति धनबाद रेल मंडल को दे दी, लेकिन इससे धनबाद-चंद्रपुरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2019 6:13 AM

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद जिन ट्रेनों को डायवर्ट व रद्द किया गया था उन्हें पटरी पर दोबारा लाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गयी है. रेलवे बोर्ड ने 31 मई को 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की अनुमति धनबाद रेल मंडल को दे दी, लेकिन इससे धनबाद-चंद्रपुरा के बीच पड़ने वाले हॉल्ट व छोटे स्टेशन के यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. इन स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अभी भी परेशानी झेलनी होगी.

बंद 14 ट्रेन में 10 को मिली अनुमति : धनबाद-चंद्रुपरा रेल लाइन पर बंद 26 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन में से12 जोड़ी ट्रेनों को पहले ही रि स्टोर किया गया है. शेष 14 जोड़ी ट्रेन चलाने को ले धनबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. जिसमें 10 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गयी. इसमें 18605-06 रांची जयनगर एक्सप्रेस, 15661-62 रांची कामख्या एक्सप्रेस, 13425-26 मालदा सूरत टाउन एक्स, 18621-22 पटना हटिया पाटलीपुत्र एक्स, 18620-19 रांची दूमका इंटरसिटी, 12831-32 धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ, 13025-26 हावड़ा भोपाल साप्ताहिक, 17005-06 हैदराबाद रक्सौल एक्स, 17007-08 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस व 18627-28 हावड़ा रांची एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने हाजीपुर रेल मंडल से अनुमति लेकर ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. इसके बाद धनबाद रेल मंडल हाजीपुर से आदेश मिलने का इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि सप्ताह 10 दिन में ट्रेन चलाने की तिथि की घोषणा कर दी जायेगी.
12 हॉल्ट के यात्रियों को नहीं मिलेगी सुविधा : डीसी रेल लाइन बंद होने के पूर्व आधा दर्जन सवारी गाड़ियां भी चलती थी जो सभी हॉल्ट व छोटे स्टेशनों पर रुकती थी. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन 18629-30 रांची जलपाईगुड़ी के साथ तीन जोड़ी सवारी गाड़ी 53339-40 डीसी पैसेंजर, 53341-42 मुरी धनबाद सवारी गाड़ी व 53335-36 धनबाद-हटिया सवारी गाड़ी को हरी झंडी नहीं देने से इस रूट के यात्रियों को राहत नहीं मिलेगी.
इस रूट पर 12 हॉल्ट हैं. धनबाद के बाद कुसुंडा, बसेरिया, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ़, तेतुलिया, सोनारडीह, टुंडू, फुलवारटांड़, जमुनिया, जमुनिया हॉल्ट के यात्री सुविधा से वंचित रहेंगे. इस रूट पर चलने वाले मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का हॉल्ट व छोटे स्टेशनों पर ठहराव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version