धनबाद : भाजपा विधायक के आतंक से पीड़ित हैं कोयला व्यवसायी : बीएन सिंह

धनबाद : पहली बार धनबाद जिले के हार्डकोक उद्यमियों के संगठन इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने बाघमारा में रंगदारी वसूली के खिलाफ मोर्चा खोला है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार झारखंड में छोटे-बड़े उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए मोमेंटो झारखंड का आयोजन हुआ. दूसरी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 5:56 AM
धनबाद : पहली बार धनबाद जिले के हार्डकोक उद्यमियों के संगठन इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने बाघमारा में रंगदारी वसूली के खिलाफ मोर्चा खोला है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार झारखंड में छोटे-बड़े उद्योग लगाने के लिए प्रयासरत है.
इसके लिए मोमेंटो झारखंड का आयोजन हुआ. दूसरी ओर भाजपा के विधायक ढुलू महतो के आतंक से नये उद्योग लगाना तो दूर पुराने उद्योग भी आज बंदी के कगार पर हैं. लोडिंग मजदूरों की आड़ में खुलेआम रंगदारी वसूली हो रही है. सरकार में उच्च पदस्थ लोग कार्रवाई करने की बजाय संरक्षण देने में जुटे है. श्री सिंह ने कहा कि लिंकेज होल्डर व्यवसायी से लोडिंग मजदूरों के नाम पर पैसे की वसूली की जाती है. श्री सिंह ने कहा कि यदि सही मायने में बाघमारा विधायक मजदूरों के मसीहा हैं.
मजदूरों का भला चाहते हैं, तो वे मजदूरों की लोडिंग का भुगतान मनरेगा, गैस सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं की तरह भीम एप या फिर सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान सुनिश्चित कराएं, ताकि मजदूरों को सही मजदूरी मिल सके और रंगदारी प्रथा समाप्त हो सके. श्री सिंह ने राज्य व केंद्र सरकारों से मामले में त्वरित कार्रवाई करने तथा रंगदारी वसूली में शामिल दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.