मांगों को ले 19 को प्रदर्शन करेंगे कोयला अधिकारी

थर्ड पीआरसी का विरोध, 10 से काला बिल्ला लगायेंगे, 26 को सीआइएल पर प्रदर्शन... धनबाद : तृतीय वेतन पुनरीक्षण (थर्ड पीआरसी) के विरोध में तथा कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (एपेक्स) के आह्वान पर 10 सितंबर से बीसीसीएल के सभी अधिकारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. वहीं 19 सितंबर को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 4:59 AM

थर्ड पीआरसी का विरोध, 10 से काला बिल्ला लगायेंगे, 26 को सीआइएल पर प्रदर्शन

धनबाद : तृतीय वेतन पुनरीक्षण (थर्ड पीआरसी) के विरोध में तथा कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (एपेक्स) के आह्वान पर 10 सितंबर से बीसीसीएल के सभी अधिकारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. वहीं 19 सितंबर को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 26 सितंबर को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. यह निर्णय सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. एसोसिएशन के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि थर्ड पीआरसी कोल अधिकारियों के हित में नहीं है. इससे अधिकारियों में असंतोष है. अधिकारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा जोरदार आंदोलन करेगा.
एसोसिएशन की मांगें
महारत्न कंपनी व ओएनजीसी की तर्ज पर थर्ड पीआरसी लागू करना
समय पर अधिकारियों का पदोन्नति का लाभ देना
जूनियर अधिकारियों के वेतन विसंगति को दूर करना
अगस्त 2016 को नौ वर्ष पूरा करने वाले इ-6 से इ-7 के अधिकारियों को एकमुश्त पदोन्नति देना
सब-ऑर्डिनेट इंजीनियरों की पदोन्नति व वेतन विसंगति दूर करना
घटनाओं का कारण साझा करे प्रबंधन : राय