बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले को लोगों ने पीटा, पुलिस काे सौंपा

बोकारो : बुधवार की देर रात में सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर दो ए में एक नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर पड़ोसी युवक निर्मल महाराज की लोगों ने पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 7:01 AM
बोकारो : बुधवार की देर रात में सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर दो ए में एक नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर पड़ोसी युवक निर्मल महाराज की लोगों ने पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
बच्ची अपने माता-पिता के साथ सेक्टर 2 ए नाना के घर आयी थी. बुधवार की रात में बच्ची के माता-पिता औरनाना शादी में भाग लेने गये थे. बिजली नहीं रहने पर बच्ची अपने आवासीय परिसर में कुर्सी पर बैठी थी. इसी बीच आरोपी आया व पास में कुर्सी लगा कर बैठ गया व छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची के रोने पर वह चला गया. जब बच्ची के माता-पिता व नाना समारोह से लौटे तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी. परिजन आरोपी के पूछताछ करने गये तो वह डंडा लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गया. इसी बीच शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गये और सभी ने आरोपी की पिटाई कर दी.
यौन शोषण का आरोप : कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बगियारी की एक युवती ने कुरको गांव निवासी आलम अंसारी के पुत्र अब्दुल रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. कहा कि शादी करने का झांसा देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया. बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. युवती ने युवक के पिता व मां पर भी दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया है. कसमार पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
आरोपी गिरफ्तार : कसमार. बेरमो थाना क्षेत्र के तुरियो बस्ती निवासी दशरथ सिंह को कसमार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ कसमार थाना क्षेत्र के दांतू की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. आरोपी युवक युवती का दूर का रिश्तेदार भी है.