Dhanbad News: कोयला क्षेत्र में सुशासन व परिचालन दक्षता बढ़ाने पर जोर
कोयला भवन में आयोजित कोल वर्कशॉप के दूसरे दिन तकनीक, निगरानी और कार्यबल सशक्तीकरण पर मंथन
बीसीसीएल और सीआइएसएफ बीसीसीएल यूनिट, धनबाद की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय कोल वर्कशॉप 2025 का समापन मंगलवार को कोयला भवन में हो गया. कार्यशाला के दूसरे दिन पारदर्शिता, सुरक्षा, उन्नत निगरानी प्रणाली और कार्यबल सशक्तीकरण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.कार्यक्रम में बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, धनबाद के जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा और सीएमपी-एनटीपीसी हजारीबाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज पंडित सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. वक्ताओं ने कोयला क्षेत्र में सुशासन को मजबूत करने और परिचालन दक्षता बढ़ाने को लेकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए.
आधुनिक निगरानी और एआई आधारित सिस्टम पर जोर
कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए सीआइएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन, नई दिल्ली ने औद्योगिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक निगरानी तकनीकों व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाने पर बल दिया. कहा कि तकनीक के बेहतर उपयोग से खनन क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है. वहीं सीआइएसएफ के पूर्वी क्षेत्र के महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने बीसीसीएल और सीआइएसएफ के बीच मजबूत और निरंतर विकसित हो रही साझेदारी को रेखांकित किया.
सुरक्षित और तकनीक आधारित खनन की प्रतिबद्धता दोहराई
कार्यशाला के समापन सत्र में बीसीसीएल सुरक्षित, पारदर्शी और तकनीक आधारित खनन पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्धता दोहरायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
